Sunday, April 20, 2025
Homeजुर्ममां ने अपने ही ढाई साल के बेटे की गला घोंट कर...

मां ने अपने ही ढाई साल के बेटे की गला घोंट कर दी हत्या, सास को सबक सिखाने को उठाया यह घातक कदम


अजमेर। राजस्थान के अजमेर में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने ही अपनी ढाई साल के बेटे की हत्या कर दी और ससुराल पक्ष को फंसाने के लिए थाने में शिकायत कर दी। मामले में पुलिस ने जांच की तो सच सामने आ गया। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है। घटना 13 मई की है।


ये पूरा मामला मांगलियावास थाना क्षेत्र के डूमाडा गांव का है महिला कनाम पूजा सेन है। पुलिस अधिकारी सुनील टाडा के मुताबिक गत 14 मई को डूमाडा निवासी पूजा पत्नी पुष्पेन्द्र सेन ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें बताया कि उसके ढाई साल के बेटे पंकज की सांस और देवरानी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बच्चे की मां पूजा सेन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। यहां पर पूजा सेन से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

पूुजा ने पुलिस को समक्ष बयान दिया कि गृह क्लेश से तंग आकर उसने अपनी सास और देवरानी को फंसाने के किलए अपने ही बेटे का गला घोंटा है। पुलिस ने आरोपी मां पूजा को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पूजा झारखण्ड के देवधर जिले के गुढे गांव की रहने वाली है। जब पूजा 3 साल की थी। तब उसकी मां की मौत हो गई थी। पिता ने दूसरी शादी कर ली तो सौतेली मां ने पूजा को घर से बाहर निकाल दिया। मजबूरन पूजा बाजारों में भीख मांगने लगी। रिश्तेदारों ने पूजा को अनाथ संस्था में भेज दिया। बाद में उसके ननिहाल भेजा गया।
बताते हैं कि ननिहाल में बुजुर्ग नाना नानी ने पूजा को उसके पिता के घर भिजवाया। वहां एक दलाल के माध्यम से पूजा का विवाह डूमाड़ा निवासी पुष्पेन्द्र सेन के साथ करवाया गया। शादी के चार महीने के बाद 27 मार्च 2018 को पूजा की मूलाकात पीसांगन निवासी वीरेन्द्र उर्फ मोनू सेन से हुई उसके बाद पूजा और वीरेन्द्र सेन ने शादी कर ली है।

वीरेन्द्र ने पूजा को तीन माह रखने के बाद उसकी शादी विजय सेन के साथ करवा दी। कुछ महीने विजय सेन के पास रहने के बाद पूजा फिर से पुष्पेन्द्र के पास जाकर रहने लगी। डूमाडा वापस लौटी पूजा से नाराज पुष्पेन्द्र की मां नीता समूेत अन्य परिजन नाराज हो गए और आए दिन झगडे होने लगे। इससे परेशान पुष्पेन्द्र के पिता ने बेटे को जायदाद से भी बेदखल कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments