Sunday, March 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़नई शादी के जोश में युवक ने ली वियाग्रा की ओवरडोज, जाना...

नई शादी के जोश में युवक ने ली वियाग्रा की ओवरडोज, जाना पड़ गया अस्पताल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा शख्स को पत्नी के साथ संबंध बनाने में और ज्यादा मधुरता लाने के लिए अधिक मात्रा में वियाग्रा का सेवन भारी पड़ गया। हालात सामान्य न होने पर शख्स को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज को शख्स का हो गया लेकिन नई परेशानी सामने आ गई जिसके तहत उसके प्राइवेट पार्ट में तनाव बना रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। एक दोस्त की सलाह पर युवक ने वियाग्रा लेना शुरू कर दिया। पहले वो कम मात्रा में वियाग्रा का सेवन कर रहा था, लेकिन इसमें वो संतुष्ट नहीं था। जिसके बाद युवक ने अपनी डोज बढ़ा ली और बिना किसी डॉक्टर की सलाह पर अधिक मात्रा में वियाग्रा लेना शुरू कर दिया। एक दिन अधिक सेवन से उसकी हालत काफी बिगड़ गई।

20 दिन तक खत्म नहीं हुआ प्राइवेट पार्ट में तनाव
दरअसल, ज्यादा मात्रा में वियाग्रा लेने से युवक के प्राइवेट पार्ट में ऐसा तनाव आया, जो 20 दिनों के बाद तक भी खत्म नहीं हुआ। नई दुल्हन युवक से परेशान होकर अपने मायके चली गई। मायके से उसे समझाकर ससुराल भेजा गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

अस्पताल में इलाज के बाद युवक की हालात को ठीक कर दी गई लेकिन डॉक्टरों ने ये कहकर जरूर चिंता बढ़ा दी कि अब उसके प्राइवेट पार्ट का तनाव शायद जीवनभर खत्म न हो। हालांकि, इससे उसके वैवाहिक जीवन में परेशानी नहीं आएगी। डॉक्टरों के अनुसार, युवक को उभार की समस्या से पीड़ित रहना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments