Sunday, March 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़लायन ऑफ़ द ईयर अमित मित्तल सर्राफ़, देवान्शू अग्रवाल द्वितीय उपाध्यक्ष बने

लायन ऑफ़ द ईयर अमित मित्तल सर्राफ़, देवान्शू अग्रवाल द्वितीय उपाध्यक्ष बने

मथुरा। लायन्स क्लब ऑफ़ मथुरा रेशनल के तत्वाधान में स्थानीय होटल में लाईनवुड अवार्ड नाईट 2019-21 का आयोजन किया गया। अवार्ड नाईट कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में मथुरा क्षेत्र के विधायक श्रीकान्त शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन लेडी सुनीता बन्सल (लायन्स क्लब 321-सी टू) की सभी पदाधिकारीगण ने आगवानी की स प्रोग्राम में पूरे सत्र में क्लब सदस्यों को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्याे के लिए पुरस्कृत किया गया।

सर्वप्रथम विधायक श्रीकांत शर्मा के साथ अध्यक्ष लायन अमित मित्तल पोषाक वाले, सचिव वरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, एम सी पी अमित गोयल, पूर्व अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राहुल बंसल, दिलीप अग्रवाल, अनुज गोयल, चौधरी मोहित अग्रवाल द्वारा भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया स मुख्य अतिथियों का पटका और माला पहनाकर सम्मान किया गया।


कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा कि विधायक श्रीकान्त शर्मा द्वारा कोरोना काल में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्य की भरपूर सराहना की गई एवम क्लब के सभी कोरोना वारियर्स को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया स सभी पूर्व अध्यक्षो के साथ अध्यक्ष सत्र 2021-22 लायन कपिल अग्रवाल पी एल ए एवं आगामी अध्यक्ष लायन अतुल अग्रवाल कपड़े वाले और लायन तनु गर्ग का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष अमित मित्तल पोषाक वालों द्वारा क्लब के अंतर्गत हुए द्वितीय उपाध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए लायन दिव्याशु अग्रवाल (मौनू रंगेश्वर) के नाम की घोषणा की गई।


मंच पर उपस्थित विधायक श्रीकान्त शर्मा द्वारा लायन दिव्याशु अग्रवाल (मौनू रंगेश्वर) को द्वितीय उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। अवार्ड वितरण के साथ बाहर से बुलाए गए इवेंट डिजायनर और डिस्को बैंड ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया स मीडिया प्रभारी लायन आशीष गर्ग को मीडिया कवरेज के लिए और लायन सुमित मित्तल को विशेष सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि लायन लेडी सुनीता बंसल ने क्लब की फ़र्स्ट लायन लेडी अंशुल मित्तल को सम्मानित किया। लायन महेश गर्ग को बेस्ट ग्रुप लीडर चुना गया और क्लब का मुख्य अवार्ड लायन ऑफ द ईयर अमित मित्तल सर्राफ़ को दिया गया। सभी सदस्यों ने देर रात तक रंगारंग महफ़िल का आनंद लिया स लायन विकास अग्रवाल, लायन जीतेन्द्र गोयल और लायन अनुज गोयल द्वारा अवार्ड नाईट में विशेष सहयोग किया गया। सचिन अग्रवाल, अक्षय कृष्ण गर्ग, शेखर अग्रवाल, संदेश मित्तल, अमित अग्रवाल मधुरम, मनोज बंसल, अनुज बंसल सर्राफ़, पुनीत अग्रवाल, डा. अनुराग अग्रवाल, अमित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments