- एमसीए की डिग्री से पहले पीएचपी का विशद अध्ययन जरूरी
मथुरा। आज का समय सूचना प्रौद्योगिकी का है। आज हम इंटरनेट के माध्यम से लगभग सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी आपको वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। यह वेबसाइट पीएचपी द्वारा बनायी जाती है। बहुत से लोग इसको सीखने के बाद वेबसाइट बनाकर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। उक्त बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमसीए विभाग द्वारा मंगलवार को एपटैक के तत्वावधान में पीएचपी पर हुई वर्कशॉप में रिसोर्स परसन मोहसिन कुरैशी और शमशेर खान ने छात्र-छात्राओं को बताईं।
रिसोर्स परसन मोहसिन कुरैशी ने कहा कि पीएचपी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जोकि वेब-सरवर पर वेबसाइट को रन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उक्त टेक्निकल वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर पीएचपी बेसिक्स पर विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ ही रिसोर्स परसन ने सरवर साइड कनेक्टिविटी के संदर्भ में उनकी शंका का समाधान भी किया। श्री कुरैशी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर सम्बन्धी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान कीं।
वर्कशॉप के इनफॉर्मेटिव सेशन में रिसोर्स परसन शमशेर खान ने कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी को पीएचपी के विशद अध्ययन की आवश्यकता है। एमसीए की डिग्री हासिल करने से पहले इसकी जानकारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी एमसीए का विद्यार्थी जिसे कक्षाध्ययन और लैब कार्यों में अनुभव है, वह स्वयं की वेबसाइट डेवलप कर सकता है। डेटाबेस से उसकी कनेक्टिविटी लेकर ऐसा सहजता से किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में काम आने वाली वेबसाइट्स जैसे लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, आनलाइन फूड डिलीवरी सिस्टम, होटल मैनेजमेंट सिस्टम आदि वेबसाइट्स का निर्माण कर कोई भी विद्यार्थी अच्छी खासी कमाई कर सकता है। कार्यशाला के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स परसन मोहसिन कुरैशी और शमशेर खान का आभार माना।