Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मुस्लिम युवक सिद्दीकी को पंसद आया योगीराज, सीने पर बनवाई सीएम की...

मुस्लिम युवक सिद्दीकी को पंसद आया योगीराज, सीने पर बनवाई सीएम की तस्वीर, फिल्मी फैन से ज्यादा है दीवानगी

एटा। अलीगंज तहसील क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत निवासी यामीन सिद्दीकी प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी के जबरदस्त फैन हैं। उनके लिए दीवानगी इस कदर है कि अपने सीने पर सीएम का टैटू बनवा लिया है। उनकी तमन्ना है कि मुख्यमंत्री से मिलकर यह टैटू उन्हें दिखाएं। यामीन कस्बे में ही जूते-चप्पल की दुकान करते हैं।

छात्र जीवन में पढ़ाई करने के लिए फिरोजाबाद गए। 2017 में वहां सपा छात्र सभा में नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली और वहां लगातार चार साल काम किया। यहां आने के बाद भी सपा से जुड़ाव रहा। लेकिन अभी करीब दो महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक भाषण ने उनका हृदय परिवर्तन कर दिया। उसी समय से वह सीएम योगी के फैन हो गए। लगातार उनके भाषण और वीडियो देखने व सुनने लगे। इतने प्रभावित हुए कि 22 मई को अपना फेसबुक पेज और यूट्यूब चौनल बनाकर योगी की पोस्ट व वीडियो अपलोड व शेयर करने लगे।


यामीन बताते हैं कि इसी बीच मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन आया तो 4 जून को आगरा पहुंचकर सीएम योगी का टैटू अपने सीने पर बनवा लिया। यामीन ने बताया कि उनके इस निर्णय से परिवार में सभी लोग सहमत हैं। सभी लोग भाजपा व योगी सरकार की नीतियों से संतुष्ट हैं। हालांकि, मुस्लिम बाहुल्य कस्बे में कुछ लोगों का विरोध भी उन्हें उठाना पड़ रहा है।


यामीन का कहना है कि समर्थन और विरोध हर किसी का हर वर्ग में होता है। यहां अन्य किसी नेता ने भी ऐसा कोई काम नहीं किया कि उसे पसंद किया जाए। यामीन ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी की सादगी बहुत पसंद आती है। साथ ही उनकी व पार्टी की सबका साथ सबका विकास नीति ने प्रभावित किया है। इसका बहुत बड़ा उदाहरण पीएम आवास योजना है। जिसमें सभी को बिना भेदभाव मकान बनवाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए गए। कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों के मकान इस योजना के तहत बने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments