मथुरा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसडीटीटी खजानी इंस्टिट्यूट में खजानी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा योग साधना शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजानी के द्वारा महिलाओं को स्वस्थ और प्रसन्न बनाने के लिए योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 2 दिन के प्रशिक्षण में छात्राओं ने कई योगासन सीख अपनी कुशलता को बढ़ाया है।

यागाचार्य महिला पतंजलि समिति की जिला प्रभारी व योगाचार्य रुचि द्विवेदी और देवांशी जो ने सयुक्त रूप दे प्रशिक्षण दिया। संचालन सेंटर डायरेक्टर शिप्रा राठी के द्वारा किया। कार्यशालाओं की रूपरेखा संयोजक रूपा शर्मा एवं अंजू सिंह रहीं। अनीता सिंह,शिवानी बघेल, शिवानी चौधरी, छवि गौतम,रिंकी और सुजाता मोहर ने छात्राओं के साथ शिक्षिका के रूप में अपना योगदान सफल कार्यशालाओ के संपादन में दिया। हर्षिता व सुरभि के द्वारा समस्त व्यवस्था संभाली गई। कार्यक्रम के अंत में निर्देशक डॉ हरीमोहन माहेश्वरी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।