नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा में केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति पर आधारित एजूकेशन फोरम 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जीएल बजाज के चेयरमैन रामकिशोर अग्रवाल ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई सांसद एवं मंत्रियों का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
नई शिक्षा व्यवस्था पर आधारित कार्यक्रम में सांसद एवं प्रदेश के मंत्री एवं शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जीएल बजाज के चेयरमैन रामकिशोर अग्रवाल ने भी नई शिक्षा नीति को वर्तमान समय की जरूरत बताया और कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में देश की युवा पर देखने को मिलेगा।\
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर, सांसद महेश शर्मा, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक तेजपाल नागर, विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा, नरेन्द्र भाटी मनोज गुप्ता, विजय भाटी विष्णु ़ित्रपाठी आदि मौजूद थे।