Tuesday, March 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़उमा मोटर्स एरिना ने लॉन्च की मारुति की नई ब्रेज़ा

उमा मोटर्स एरिना ने लॉन्च की मारुति की नई ब्रेज़ा

मथुरा। मारुति सुजुकी की अधिकृत कार डीलरशिप उमा मोटर्स (एरिना) मथुरा पर हॉट एंड टेकी ब्रेज़ा मॉडल की लॉंचिंग “एरिना शोरूम” के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन चतुर्वेदी एवम मुख्य अतिथि श्री विजेन्द्र शुक्ला (एडीशनल कमिश्नर, जी० एस० टी०) विशिष्ट अतिथि श्री राकेश शुक्ला सीनियर आफ़िसर (जी.एस.टी.) ने ग्राहकों की भारी भीड़ के मध्य रिवन काटकर किया |

इस अवसर पर उमा मोटर्स के ग्राहकों का स्वागत प्रतिष्ठान के निर्देशक श्री विजय चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी एवं श्री गौरव चतुर्वेदी व अन्य कर्मियों ने किया | नई ब्रेज़ा 1.5 ली ० ड्यूल जेट सीरीज इंजन के साथ 101 बी.एच. पी. पावर तथा 137 NM का टॉर्क प्रदान करेगी तथा पेट्रोल चलित यह कार प्रति लीटर में 20.10 KM का माइलेज प्रदान करेगी |

मारुति की यह पहली कार इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 09 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इनफोर्टमेन्ट, स्क्रीन हेड्स अप डिसप्ले (HUD) ऑटोट्रांसमिशन के साथ आएगी | इसके साथ ही केविन में अम्बिएंस मूड लाइट और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी| इसकी शुरूआती कीमत एक्स-शोरूम 7.99 लाख से शुरू होती है, नई ब्रेजा 9 रंग व 7 मॉडल्स में उपलब्ध है।

इस अवसर पर प्रतिष्ठान के निदेशक श्री अजय सिंह सीनियर एडवोकेट, समर्थ चतुर्वेदी, पार्थ चतुर्वेदी, संतोष नवाथे, अरविन्द त्रिपाठी (केनरा बैंक), उत्तम सिंह एडवोकेट, जगत प्रशान्त अग्रवाल (राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार) आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments