Monday, March 17, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रोटरी मथुरा सेंट्रल की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

रोटरी मथुरा सेंट्रल की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ


मथुरा। रोटरी के एक जुलाई से शुरू हो रहे नए कार्य वर्ष में नई कार्यकारिणी ने स्थानीय होटल में एक ओपचारिक कार्यक्रम के तहत शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल रहे। प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को रोटरी के नए कार्यकाल का शुभरंभ होता है जिसमें रोटरी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर क्लब के अध्यक्ष तक सभी शपथ लेते हैं इसके तहत रोटरी मथुरा सेंट्रल के नए अध्यक्ष नरेश बर्मन के साथ नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ली।

नवीन कार्यकारिणी में सचिव सोनल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित कपूर, अध्यक्ष नियुक्त गौतम गोयल, कोषाध्यक्ष आशुतोष गर्ग, निदेशक श्रीपाल शर्मा, आशुतोष शुक्ला, रुचि अग्रवाल, दीप्ति टेंटीवाला, नेहा अग्रवाल, प्रतिभा गर्ग आदि ने कार्यभार ग्रहण किया निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल एवं सचिव अंकुर कुलश्रेष्ठ ने अपना कॉलर नए अध्यक्ष नरेश वर्मन एवं सचिव सोनल अग्रवाल से बदलकर नए वर्ष का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंडलाध्यक्ष 2023-24 विवेक गर्ग का जोशीला स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रत्येक क्लब अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 10 ग्लोबल प्रोजेक्ट कर सकता है और मेरी उम्मीद और विश्वास है की मथुरा सेंट्रल कम से कम पांच प्रोजेक्ट जरूर करेगा सर्वाइकल कैंसर के प्रोजेक्ट पर तो काम भी शुरू हो चुका है ऐसे ही पांच और उससे ज्यादा प्रोजेक्ट हमें करने हैं आप लोग शुरुआत करिए पैसे की कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी। मंडलाध्यक्ष 2023-24 विवेक गर्ग ने कहा की आपके अथक प्रयासों से रोटरी मथुरा सेंट्रल ने पूरे डिस्ट्रिक्ट में अलग पहचान बनाई है आपको इसे कायम रखना है और अब हमारा प्रयास है की रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 भी रोटरी इंटरनेशनल मैं अपनी एक अलग पहचान बनाए। मंडलाध्यक्ष नियुक्त नीरव निमेश ने रोटरी के विषय मै अनेक जानकारियां दी। इसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक पटल पर रखा और नए अध्यक्ष नरेश वर्मन ने आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। नए सदस्यों विपुल सेठ, विभोर तायल, वैभव गर्ग, पीयूष गोयल, आशुतोष कुमार एवं अंशुल भारद्वाज ने क्लब की सदस्यता ली वहीं नए क्लब रोटरी क्लब मथुरा जेस्मिन की भी आधारशिला रखी गई।


कार्यक्रम में मुख्यरूप से पधारे डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी राज मल्होत्रा, प्रदीप माथुर, सोनल अग्रवाल, के डी अग्रवाल, बीबी कालरा, जेके कटारा, वीरेंद्र गोयल, के एम खंडेलवाल, प्रदीप अग्रवाल अजीत अग्रवाल, अरुण सिंघल, राधापद टेंटीवाला, दीपक गोयल, डा. डीपी गोयल, नीलेश टेंटीवाला आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments