Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़गर्मी से बेहोश होकर जमीन पर गिरा परिक्रमार्थी, मची अफरा-तफरी

गर्मी से बेहोश होकर जमीन पर गिरा परिक्रमार्थी, मची अफरा-तफरी

कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन।
गुरु पूर्णिमा पर एक युवक गिरिराज परिक्रमा के दौरान गर्मी के चलते अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं ने युवक को पेड़ के नीचे छांया में लिटाकर पानी पिलाया। इसके बाद पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को योगेश 26 निवासी कुम्हेर भरतपुर गुरु पूर्णिमा मेले पर गोवर्धन गिरिराजजी के परिक्रमा लगाने आया था। परिक्रमा के दौरान रघुलीला धाम के समीप गर्मी से बेहोश होकर  जमीन पर गिर पड़ा। परिक्रमार्थियों की भीड़ ने जुट गई। श्रद्धालुओं ने उसे पेड़ की छांव में बैठाकर पानी पिलाया, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कर्मी विजय भानू ने उसे एंबुलेंस की मदत से सीएचसी में भर्ती कराया है। 

चिकित्सा अधीक्षक वीएस सिसौदिया ने बताया कि श्रद्धालु योगेश निवासी कुम्हेर गिरिराजजी की परिक्रमा लगाने आया था, गर्मी से चक्कर आने पर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए लाया गया। उपचार जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments