Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedमुड़िया मेला: परिक्रमा मार्ग से उठने लगे भंडारे और प्याऊ के डेरा

मुड़िया मेला: परिक्रमा मार्ग से उठने लगे भंडारे और प्याऊ के डेरा

गोवर्धन। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला सम्पन्न होने के बाद में गिरिराजजी परिक्रमा मार्ग से भंडारे एवं प्याऊ के डेरा उठने लगे हैं। इससे परिक्रमा मार्ग सूना-सूना नजर आ रहा है। राजकीय मुड़िया मेला 10 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई को सम्पन्न हो गया। 5 दिवसीय मेला में 21 किमी के परिक्रमा मार्ग पर सैकड़ो से अधिक भंडारे एवं पानी प्याऊ के टेंट सजे थे। साउंड लगाकर नाच गाना चल रहा था। ब्रहस्पतिवार को मेला सम्पन्न होते ही भंडारे-प्याऊ के टेंट उखड़ने से परिक्रमा मार्ग सूना हो गया। 

 परिक्रमा मार्ग पर फैली गंदगी

मुड़िया मेला के 5 दिनों में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गिरिराज परिक्रमा लगाई। इस बीच परिक्रमा मार्ग पर गंदगी के ढेर लग गए। कूड़ा उठाने के लिए लगाए सफाई कर्मी ड्यूटी से नदारद हो गए। 700 से अधिक कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे इसके बाद भी गंदगी के ढेर लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments