मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी राया उमेश चन्द्र त्रिपाठी को किया निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी को यह कार्रवाई जनता से सही व्यवहार न करने, गस्त न करने, थाना पर आने वाले पीडितों का अभियोग पंजीकृत न करने, लापरवाही और उदासीन व्यवहार के कारण निलंबित कर दिया। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस मेहकमे में हडकंप मच गया।
एसएसपी ने किया राया थाना प्रभारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी निलंबित
- Advertisment -