Sunday, March 16, 2025
Homeशिक्षा जगतडॉ. अद्वैत शर्मा सारलैण्ड यूनीवर्सिटी, जर्मनी द्वारा डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित

डॉ. अद्वैत शर्मा सारलैण्ड यूनीवर्सिटी, जर्मनी द्वारा डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित

मथुरा। डॉ. अद्वैत शर्मा को कम्प्यूटर साइन्स में मशीन लर्निंग में उत्कृष्ट शोध कार्य प्रस्तुत करने पर सारलेण्ड यूनिवर्सिटी, जर्मनी द्वारा पीएच. डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ. अद्वैत शर्मा बचपन से ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिफाइनरी नगर, मथुरा के परिश्रमी व मेघावी छात्र रहे हैं। स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरूस्कार से सम्मानित अद्वैत शर्मा को बचपन से ही कम्प्यूटर में विशेष रुचि थी। जब वे कक्षा-8 में अध्ययनरत थे तब इन्होंने अपने विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिफाइनरी नगर, मथुरा की पहली वेबसाइट बनाई थी तत्पश्चात बाबु शिवनाथ अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की भी वेबसाइट डिजायन की थी। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा इनके कार्य की खूब प्रशंसा की गई। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इनके कई शोधपत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. अद्वैत शर्मा की विलक्षण प्रतिभा को देखकर उन्हें कई विश्वविद्यालय व उद्योग जगत से रोजगार के ऑफर मिल रहे हैं।

डॉ- अद्वैत शर्मा की बड़ी बहन भी उच्च पद पर कार्यरत है। डॉ. अद्वैत शर्मा सतीश शर्मा मथुरा रिफाइनरी से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं डॉ. जय श्री शर्मा पूर्व प्राध्यापिका विधि विभाग बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा के सुपुत्र हैं। डॉ- अद्वैत शर्मा मथुरा जिले के सम्भ्रान्त परिवार से संबंधित आर्मी स्कूल, मथुरा में प्राध्यापक श्री गोपाल शर्मा व कल्पना प्रिंटिंग प्रेस, इण्डस्ट्रियल एरिया साइट.ए के स्वामी प्रदीप कुमार शर्मा व श्री जे. पी. शर्मा जी के मान्जे हैं। डॉ. अद्वैत शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके समस्त सगे संबंधी, गुरुजन, मित्र व माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। डॉ. अद्वैत शर्मा का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ, यू.के. में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो चुका है जहाँ वे सबसे कम उम्र के होंगे। वर्तमान में वे फेसबुक की रिसर्च लैब में इंटर्नशिप कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments