मथुरा। किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज मुडेसी मथुरा के 19 छात्र-छात्राओं का जेनेवा क्रोप साइंस प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़ में उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। कम्पनी के एरिया मैनेजर प्रशान्त कुमार भराल एवं एच आर सचिन माहेश्वरी ने संस्थान में आकर लगभग 50 छात्रो का ग्रुप डिस्कशन कराया। उसके बाद सभी का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया।
साक्षात्कार में उत्तीर्ण 19 छात्र- छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किया एवं 2 अगस्त 2022 को कम्पनी आकर जॉइनिंग लेटर प्राप्त कर अपनी सेवा प्रदान करने का अवसर प्रदान किया। जिसमें छात्र अभिषेक चाहर , अभिषेक पाठक , हरिओम ,सचिन , इन्द्रजीत, मनोज, गजेन्द्र सिंह , गौरव एवं सुशील को ऑफर लेटर प्रदान किया गया सभी छात्रो ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों को दिया विशेष रूप से प्रो. राजेश चाहर, प्रो. प्रीतेश रावत एवं अजय शर्मा को प्रदान किया।

कम्पनी एरिया मैनेजर प्रशान्त कुमार भराल ने सभी छात्रों को कम्पनी में बनने वाले फर्टिलाइजार के बारे में एवं उसकी निर्माण विधि के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही खेती में प्रयोग करने के तौर-तरीके पर चर्चा करते हुए कम लागत पर अधिक उपज का मंत्र सुझाया। संस्थान के वाइस चेयरमैन आदित्य शुक्ला ने कम्पनी आगन्तुक प्रशान्त कुमार एवं सचिन माहेश्वरी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सभी सफल छात्रों को जीवन में उन्तरोतर आगे बढ़ने एवं सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया।