- जीएलए विधि संस्थान के विद्यार्थियों को मिल रहे 12 लाख से अधिक के पैकेज
- लॉ के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को मिल रहे बेशुमार अवसर
- जीएलए के छात्रों को बडे़ पैकेज प्रदान कर रहीं कंपनियां
मथुरा। लॉ का क्षेत्र जितनी चुनौतियांे से भरा हुआ है, ठीक उससे कहीं अधिक इसमें अवसर भी बेशुमार हैं। यही अवसर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विधि संस्थान के विद्यार्थियों को मिल रहे हैं। हाल ही में बहुत बडे़ पैकेज पर एलएलएम की छात्रा मेधा शर्मा को 12 लाख से अधिक पैकेज पर इंफोसिस कंपनी में रोजगार मिला है। इसके अलावा 2 छात्राएं एचडीएफसी एर्गाे और कोफोर्ज आईटी सॉल्यूशन में चयनित हुई हैं।
विदित रहे कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने बीते वर्शों ही विधि संस्थान की स्थापना की थी। स्थापना की शुरूआत से ही छात्र-छात्राओं भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कानूनी विषय-विशेषज्ञों और वरिष्ठ प्रोफेसरों के माध्यम से कानून की पढ़ाई कराई जा रही है। विधि के छात्रों को मिली रही उत्कृष्ट शिक्षा के चलते इंफोसिस कंपनी ने एलएलएम की छात्रा मेधा शर्मा को 12 लाख से अधिक के पैकेज पर रोजगार दिया है। मेधा ने साइबर और डेटा प्राइवेसी कानून स्पेशलाइजेशन से एलएलएम की पढ़ाई की है। इसके अलावा बैंकिंग वित और बीमा कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा लिषा गर्ग को एचडीएफसी एर्गाे में 6 लाख से अधिक के पैकेज पर रोजगार मिला, तो वहीं साइबर और डेटा प्राइवेसी काूनन की शिक्षा हासिल करने वाली छात्रा अमरीशा मित्तल को फोर्ज आईटी सॉल्यूशन में 4 लाख से अधिक पैकेज पर चयनित हुई है।
12 लाख के पैकेज पर रोजगार हासिल करने वाली छात्रा मेधा षर्मा ने बताया कि साइबर और डेटा प्राइवेसी कानून से एलएलएम की पढ़ाई करने का मेरा बहुत अच्छा अनुभव विश्वविद्यालय में रहा है। यहां शांत वातावरण और प्रफुल्लित परिवार से घर जैसा वातावरण मिला।
पढ़ाई के दौरान कोई अड़चन की बात तो बहुत दूर है। यहां प्रत्येक षिक्षक किसी भी विद्यार्थी की समस्या को अपनी समस्या मानकर उसका समाधान करते हैं। छात्रा लिषा गर्ग ने कहा कि कानून की बुक्स से लबरेज लाइब्रेरी में अधिकतर राइटर की किताबंे पढ़ाई करने के लिए उपलब्ध रहती हैं। इसके अलावा प्रत्येक बुक्स को कोई छात्र लाइब्रेरी में लगी स्क्रीन पर आसानी से देख और पढ़ सकता है। विधि संस्थान का मूट कोर्ट वाकई अच्छा अनुभव प्रदान करता है। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, जिला न्यायालय के पूर्व जजों और वरिश्ठ वकीलों के माध्यम से विषेश टेªनिंग के अवसर पर प्रदान होते हैं।
विधि संस्थान के डीन प्रो. अविनाश दाधीच ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की छात्राओं को 12 लाख तक के पैकेज कंपनियां प्रदान कर रही हैं। यह सब बेहतर शिक्षा के चलते ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वही, जो रोजगार दिलाए सही। विधि संस्थान शुरूआत से ही अपने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर सजग है। रोजगार दिलाने और उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए भी बीए एलएलबी के शत-प्रतिशत छात्रों को सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करायी जाती है।