Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बारिश के पानी से बचने के लिए बच्चों से कुर्सियों का पुल...

बारिश के पानी से बचने के लिए बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाने पर बीएसए ने शिक्षिका को किया सस्पेंड

मथुरा। बीते दिन मथुरा के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता था कि बारिश का पानी स्कूल परिसर में भर गया था। इतना पानी कि स्कूल से बाहर निकलते समय घुटनों तक भीग जाएं। इस खराब व्यवस्था के बीच एक टीचर ने बच्चों से कुर्सी का पुल बनवाया और खुद को बचाने के लिए कुर्सियों पर से होकर निकल गईं। वहीं, बच्चे बेचारे पानी में पांव रखकर अपनी मैडम के लिए खुशी-खुशी कुर्सियों का पुल भी बना रहे हैं और अपने तबीयत को खतरे में डाल रहे हैं। इसका जब वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

बीएसए ने किया टीचर को सस्पेंड
वीडियो वायरल होने के बाद से ही उसपर दो प्रकार के रिएक्शन आ रहे थे। एक तरफ लोग कह रहे हैं कि यह बच्चों का अपनी शिक्षिका के प्रति आत्मसमर्पण है, तो दूसरी तरफ लोगों ने कहा कि खुद की सेफ्टी के लिए तो शिक्षिका कुर्सियों के पुल से शान से निकल गईं, लेकिन बच्चों को खतरे में डाल दिया। इसके बाद प्रभारी बीएसए नीतू सिंह ने आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

बाकी 6 अध्यापक उसी कीचड़ में से होकर निकले
मामला बलदेव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दघेटा प्रथम का है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में कुल सात टीचर हैं, जिसमें 4 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। हालांकि, केवल पल्लवी नाम की एक शिक्षिका ही ऐसी थीं, जिन्होंने बच्चों से कीचड़ में कुर्सियां लगवाईं और फिर उन पर चढ़कर स्कूल से बाहर निकलीं।

बारिश के पानी से गांव वालों को हो रही दिक्कत
वीडियो वायरल होने के बाद गांव वालों ने जानकारी दी थी कि आए दिन जरा सी बारिश से ही स्कूल में पानी भर जाता है। ऐसे में बच्चों को स्कूल पहुंचने और बाहर निकलने में तो परेशानी होती ही है, साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। गांव वालों का कहना है कि इस ओर न तो ग्राम पंचायत ने ध्यान दिया और न ही किसी अधिकारी ने सुनी।

टीचर के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि बीएसए ने की
बीएसए ने इस मामले में एक्शन लेते हुए बताया है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी यह वीडियो है। अब अध्यापिका पल्लवी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments