Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतसमय से स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों की कर सकेंगे शिकायत, शासन...

समय से स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों की कर सकेंगे शिकायत, शासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर


जालौन। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अक्सर देखा गया है कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं। इसके अलावा वो अनुपस्थित भी पाए जाते हैं। इसी समस्या से निजात पाने के लिए शासन की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसमें अब छात्र स्कूल न आने वाले शिक्षकों की शिकायत शासन स्तर तक कर सकेंगे। वहीं, जालौन बीएसए ने बताया कि अगर जिले में कही स्कूल बंद है या फिर टीचर्स नहीं आए हैं तो शासन द्वारा जारी किए गए नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

दरअसल, यूपी सरकार शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये का वेतन खर्च करती है, लेकिन हालात बदलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ज्यादातर देखा गया है कि स्कूल में ताला बंद मिलता है या गुरु जी देरी से आते हैं। इसी व्यवस्था को सुधारने के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर (18001800166) जारी किया है, जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से होगी। इस पर सुबह 6.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही इस टोल फ्री नंबर पर मिड डे मील से संबंधित शिकायत को भी दर्ज करा सकते हैं।

जिले में प्राथमिक, जूनियर व कंपोजिट सहित 1510 विद्यालय
जुलाई में जालौन बीएसए सचिन कुमार ने स्कूलों का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने 58 शिक्षकों को गैरहाजिर पाया था। इसके बाद उन्होंने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बाद उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में बुलाकर प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक स्कूलों का निरीक्षण कराएं। विद्यालय में साफ-सफाई का ध्यान रखें। समय से स्कूल खुला है या नहीं इसकी सही रिपोर्ट तैयार करें। वहीं, बीएसए सचिन कुमार ने टोल फ्री नंबर पर जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। इसके अलावा अगर छात्रों के अभिभावकों को कोई शिकायत है तो वह सीयूजी नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments