Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़चट्टान गिरने से बाधित नीति घाट जाने वाले मुख्य मार्ग खुला, बीआरओ...

चट्टान गिरने से बाधित नीति घाट जाने वाले मुख्य मार्ग खुला, बीआरओ का सुधार कार्य जारी


नवीन सिंह
चमोली।
नीति घाटी तक जाने वाले मुख्य मार्ग काली मंदिर के समीप अचानक भारी चट्टान टूटने के कारण बाधित हुआ हो गया था। जिस कारण नीति घाटी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बीआरओ ने सायंकाल तक मुख्य सड़क को खोल दिया था जिसके बाद नीति घाटी के लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली।

आजकल चमोली जिले में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिल रहा है। कभी अचानक चटक धूप खिल जा रही है तो कभी तेज बारिश हो रही है। जिस कारण भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जा रही है।
गौरतलब है कि जैसे ही बीआरओ को सूचना मिली की काली मंदिर के पास सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है वैसे ही बीआरओ के द्वारा तुरंत बड़ी-बड़ी मशीनें पहुंचाई गई और आखिरकार बीआरओ की मेहनत रंग लाई और बीआरओ के द्वारा मुख्य सड़क को खोला गयौ।

इन दिनों लगातार बीआरओ के द्वारा जहां-जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जा रहा है, वहां बीआरओ लगातार मुख्य सड़कों को खोलने में लगी हुई है। बीआरओ के जवान लगातार बिना अपनी जान की परवाह न करते हुए जहां जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जा रहा है वहां पर बीआरओ के जवान लगातार अपनी सेवा में लगी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments