बब्ले भारद्वाज
आगरा। ताजनगरी आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। रविवार रात को सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने यमुना नदी में छलांग लगी दी है। वो काफी लंबे समय से सेना भर्ती न होने से और नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान रहता था। इस दौरान युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड़ नोट भी लिखा था। यमुना में कूदने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में उसके शव की तलाश में जुट गई है।
ये मामला न्यू आगरा थाना इलाका के है। जहां पर नगला तल्फी के रहने वाले मृतक युवक ने रविवार देर रात यमुना नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक युवक कर्मवीर सिंह पौनिया काफी समय से सेना भर्ती को लेकर तैयारी कर रहा था. ऐसे में युवक को नौकरी न मिलने के चलते परेशान था। इस दौरान उसने यमुना में छलांग लगाने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस भी अपडेट किया था, जिसमें सुसाइड़ को लेकर नोट लिखा था। वहीं, जब इस घटना की जानकारी मिलते परिजनों में कोहराम मच गया।
ऐसे में कर्मवीर ने सुसाइड़ नोट पर लिखा था कि मां-पापा आप मुझे माफ कर दो, मैं सरकारी नौकरी नहीं कर पाया। इसलिए अपनी जान दे रहा हूं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक युवक तैरना जानता है। ऐसे में गोताखोर बुलाए गए हैं, लेकिन रात में काफी अंधेरा होने के चलते उसकी तलाश नहीं हो पाई है। इस दौरान आज युवक की दोबारा से तलाश कराई गई है. जहां भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है, जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
गोताखोर की मदद से तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में आगरा पुलिस का कहना है कि, यमुना नदी में कूदे युवक को तैरना नहीं आता है। लेकिन पुलिस उसके शव की तलाश में कड़ी मशक्कत से जुटी हुई है। जहां रविवार की रात घना अंधेरा होने के चलते उसकी तलाश नहीं हो पाई थी। ऐसे में आज सुबह से ही पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुट गई है। .इस दौरान इलाके के ग्रामीण भी भारी संख्या में शव को ढ़ूंढने में लगे गए है।