Tuesday, November 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए 6 अगस्त को विशेष...

मथुरा में आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए 6 अगस्त को विशेष लोक अदालत का आयोजन

मथुरा। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तरप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा राजीव भारती की अध्यक्षता में 06 अगस्त 2022 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, मथुरा में किया जा रहा है।

इस संबंध में आज 2 अगस्त को सायं 4 बजे से प्री ट्रायल बैठक का आयोजन जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में किया गया। इस बैठक में हरेंद्र प्रसाद, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, कमलेश कुमार पाठक, नोडल अधिकार लोक अदालत व अपर जिला जज, सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अपर जनपद न्यायाधीशगण तथा आर्बिट्रेशन वादों से संबंधित मथुरा जनपद के फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी व नामित/पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित आर्बिट्रेशन वादों के अधिक से अधिक संख्या में विशेष लोक अदालत 06 अगस्त में निस्तारण कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा अधिकतम आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपस्थित फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों व नामित/पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विशेष लोक अदालत में अधिकतम आर्बीट्रेशन वादों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सोनिका वर्मा द्वारा जनपद मथुरा की आम जनमानस जिनके आर्बीट्रेशन वाद जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित है, से अपील की गई कि वे अपने आर्बिट्रेशन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments