कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। द्वापर युगीन लीलाओं का निर्वाहन करते हुए राधाकुण्ड में राधाकृष्ण जल खेलनी तैराकी प्रतियोगिता महोउत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राहुल, अनिल, छोटू मुखिया प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। वहीं कमेंटी के कार्यकर्ता
अमित गौड़, भोला दुबे, सुरेश जोशी, हरी शंकर शुक्ला आदि ने प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को जल पात्र, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
बुधवार को राधारानी कुंड पर खेलन गौड़, भोला दुबे, सुरेश जोशी आदि की अध्यक्षता के राधारानी कुंड पर जल खेलनी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें राधाकुण्ड, गोवर्धन, कुंजेरा, कोहनई मुखराई, बाँसोंती आदि जगहों के दर्जनों तैराकी युवाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पाली में तैराकी प्रतियोगिता में 10 से 18वर्ष के 18 युवाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम अनिल, द्वितीय मुकुल, तृतीय राहुल व गणेश रहे। वही द्वितीय पाली में 18 से 25 वर्ष के 8 युवाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम राहुल चौधरी छोटू मुखिया, तृतीय गोपाल गोस्वामी रहे। वहीं तृतीय पाली संभोग रूप से हुई जिसमें प्रथम छोटू मुखिया द्वितीय गोपाल गोस्वामी तृतीय बलराम ठाकुर रहे कमेंटी के आयोजन कर्ताओं ने विजेताओं को जल पात्र, प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भोला नाथ दुबे, सुरेश जोशी, पंडित खेलन गुरु, लवकुश चौधरी, हीरा पटेल, यश जोशी,हर्ष पंडित, प्रवीण मिश्रा, विद्वान पंडित विष्णु ठाकुर गोताखोर आदि मौजूद रहे।