Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी का ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से अनुबंध

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी का ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से अनुबंध

  • दवा निर्माण के क्षेत्र में शानदार करिअरः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल


मथुरा। अब राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी, मथुरा के छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक दक्षता बढ़ाने के सुअवसर भी मिलेंगे। युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही उसके करिअर को मजबूती देने के लिए राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी द्वारा लगातार ख्यातिनाम दवा निर्माता कम्पनियों से अनुबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्थान ने ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गुरुग्राम से अनुबंध किया है।


हाल ही राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक और ओजोन फार्मास्युटिकल लिमिटेड के महाप्रबंधक सोम सिंह ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए परस्पर सहयोग का वचन दिया। इस अनुबंध पर डॉ. देवेन्द्र पाठक का कहना है कि शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान मिलना जरूरी है। डॉ. पाठक ने बताया कि ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड दवा निर्माण के क्षेत्र में ख्यातिनाम कम्पनी है। इस कम्पनी से अनुबंध का राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि आज के समय में युवा पीढ़ी को सिर्फ किताबी ज्ञान दिया जाना ही पर्याप्त नहीं है। आज भारत विश्व को सबसे अधिक जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने वाला देश है। इस क्षेत्र में युवा पीढ़ी शानदार करिअर बना सकती है लेकिन यह तभी सम्भव है जब उसे अधिक से अधिक व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने के अवसर दिए जाएं। डॉ. अग्रवाल ने राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी तथा ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध को समयानुकूल बताया।


इस अनुबंध पर संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि युवा पीढ़ी सिर्फ किताबी ज्ञान से अपना करिअर नहीं संवार सकती क्योंकि आज प्रतिस्पर्धा का युग है। दवा निर्माण के क्षेत्र में भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है। हमारा देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए-नए मानदंड स्थापित कर रहा है। सच्चाई यह है कि आज भारत वैश्विक दवाखाना बन चुका है। दुनिया के 150 से अधिक देशों में किसी न किसी रूप में भारतीय दवाओं की सप्लाई होती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी तथा ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध से छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाने में मदद मिलेगी।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments