Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए में लेग्रेंड ने की सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना

जीएलए में लेग्रेंड ने की सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना

  • लेग्रेंड के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना से पूर्व जीएलए और लेग्रेंड के मध्य एमओयू साइन


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पाॅलीटेक्निक संस्थान में लेग्रेंड के समूह ब्रांड न्यूमेरिक द्वारा अपने सीएसआर प्रोग्राम के तहत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने जीएलए के साथ एमओयू साइन किया है। इस समझौते और सेंटर की स्थापना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार सहित बहुत अवसर मिलेंगे। साथ ही इंडस्ट्री में कुशल पेशेवरों की मांग पूरी होगी।


पाॅलीटेक्निक संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों हेतु सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के शुभारम्भ से पूर्व लेग्रेंड इंडिया ग्रुप की कंट्री हेड सीएसआर आबिदा अनीज ने कहा कि लेग्रेंड समूह का हिस्सा होने के नाते न्यूमेरिक अब वास्तव में एक वैश्विक कंपनी है। यह समूह सीएसआर पहल के हिस्से के रूप में एक अंतर को खत्म करने और अपने क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की मांग को पूरा करने के लिए कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। देश में विशाल प्रतिभा पूल को ध्यान में रखते हुए लेग्रैंड को यकीन है कि जीएलए विश्वविद्यालय साझेदारी उद्योग के लिए तैयार प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद करेगा।


लेगै्रंड समूह के सीईओ सतपाल सिंह ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना के दौरान कहा कि वर्तमान में यूपीएस इंडस्ट्री बहुत अच्छे ग्रोथ उत्पाद पर चल रही है। इस फील्ड में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे अवसर हैं। डेटा सेंटर को लेकर इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर में ग्रोथ हो रहा है। इस सेंटर के खुलने से छात्रों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने एवं इस क्षेत्र में ग्रोथ करने के अवसर मिलेंगे ही बल्कि यूपीएस इंडस्ट्री को विद्यार्थियों से फायदा होगा। इस तकनीकी युग में इंडस्ट्री एक्सपर्ट के माध्यम से छात्रों की नाॅलेज और स्किल्स को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्र भी कुछ समय बाद ही अपने आपको एक बडे़ ग्रोथ की तरफ देखेंगे। उन्होंने एमओयू साइन होने पर कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय अपने छात्रों को आगे बढ़ाने के बहुत सारे अवसर प्रदान कर रहा है। जिस प्रकार सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस को तैयार किया गया है वह आने वाले भविष्य में एक रोजगारपरक सेंटर होगा।


डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जहां पावर से रिलेटेड एक्टिविटीज हैं, उन इंडस्ट्रियों में काफी ग्रोथ है। चाहे वह डेटा हो, डेटा कंजप्षन हो, चाहे वह डिजिटल ट्रांजेक्शन हो, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री हो, हर इंडस्ट्री में डिमांड है। वर्तमान में जिस प्रकार प्रत्येक इंडस्ट्री ग्रो कर रही है, उसी प्रकार जीएलए भी अपने छात्रों को ग्रो कराने में उसी पायदान पर आगे बढ़ रहा है।


लेग्रेंड समूह द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापना और एमओयू साइन कराने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट काॅरपोरेट रिलेशन जयदीप सिन्हा एवं जनरल मैनेजर काॅरपोरेट रिलेशन कनक अंगिरीश का सहयोग सराहनीय रहा। एमओयू साइन के अवसर पर कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, डीन इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक कोलैबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा, डीन रिसोर्स जनरेशन एंड प्लानिंग डाॅ. दिवाकर भारद्वाज, प्राचार्य डाॅ. विकास शर्मा, ईसी एंड ईई के विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया, एसोसिएट प्रो. डाॅ. संजय कुमार मौर्या, अंजू उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments