Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के सीईओ ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई

जीएलए के सीईओ ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई

  • टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जीएलए के सीईओ खिलाड़ियों से हुए रूबरू

मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे 10 दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सीईओ नीरज अग्रवाल ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।

अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्र रहे गर्वित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथियों के सहयोग से आयोजित किया है। तीसरे दिन दिल्ली की एलबी शास्त्री किक्रेट एकेडमी और नागपुर से आईपीएस स्ट्राइकर की टीम ने प्रतिभाग किया। दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नागपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चैके और छक्के की मदद 181 रन जुटाए। इसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम मात्र 71 रन ही बना सकी।


खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि जीएलए के छात्र हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में नजर आते हैं। चाहे वह खेल का मैदान या फिर सरकारी सेवाएं हों या फिर कोई इंडस्ट्री हो। सभी क्षेत्रों में जीएलए के छात्र अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार जीत तो तय होती है, लेकिन खेल को अगर खेल की भावना से खेला जाय तो असल में वही खेल है। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है, बल्कि इससे प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं।


टूर्नामेंट के आयोजक गर्वित अग्रवाल ने बताया कि 10 दिवसीय इस टूर्नामेंट में विभिन्न प्रदेशों से टीमें शामिल हो रही हैं और अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। जीएलए विश्वविद्यालय ने इस टूर्नामेंट में काफी सहयोग प्रदान किया है। टूर्नामेंट के दौरान आयोजकों ने जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेवी एचपी सिंह परिहार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments