Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 15 अगस्त 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 15 अगस्त 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को भाद्रपद बदी चतुर्थी 21:03 तक पश्चात् पंचमी शुरु , मूल संज्ञक नक्षत्र 21:07 से , पंचक जारी , संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , बहुला चतुर्थी , ब्रह्माव्रत के गणेश मंदिर में अभिषेक , 76वाँ स्वतंत्रता दिवस भारत , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (16 अगस्त का भी वर्णन मिलता है,कन्फर्म कर लें) , योगी श्री अरविन्द जयन्ती , श्री अमरसिंह चौधरी स्मृति दिवस , बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस , द्वितीय विश्व युद्ध: कोरियाई मुक्ति दिवस व पश्चिम बंगाल दिवस ( कन्फर्म नहीं )।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी – 21:03 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद – 21:07 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- बव. – 09:44 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- धृति – 23:22 तक
  • पश्चात – शूल
  • सूर्योदय – 05:49
  • सूर्यास्त- 19:01
  • चन्द्रोदय- 21:26
  • चन्द्रराशि- मीन – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:51
  • राहुकाल- 07:28 से 09:07
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को भाद्रपद बदी पंचमी 20:19 तक पश्चात् षष्ठी शुरु, रक्षापंचमी (उड़ीसा), बृहद गौरी व्रत , कपिला षष्ठी व्रत , चम्पा / हल षष्ठी , चाना छठ , चन्द्र / चन्दन षष्ठी व्रत (मरूस्थले ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पंचक 21:07 तक , अमृतसिद्धियोग 21:07 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:07 से , पारसी नववर्ष 1392 प्रारम्भ , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (15 अगस्त को भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती , श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments