- भारत ऐसी संस्कृति जहां विविध दृश्टिकोण वाले लोग साथ-साथ: प्रो. फाल्गुनी
मथुरा। जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा में 76वां स्वतंत्रता दिवस बडे़ ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया। छात्र-छात्राओं ने 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर जीएलए परिवार ने देष की आन-बान-षान की रक्षा का संकल्प लिया।
कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मंगल पांडे, खुदीराम बोस, भगत सिंह से लेकर गांधी तक सभी स्वतंत्रता सेनानी निडर योद्धा थे। उनके वीर कर्मों के बिना हम दुनिया में एक दृढ़ स्थिति बनाने में सक्षम नहीं हो सकते थे। यह देश ऊर्जावान, ज्ञान, समृद्ध संस्कृति, समृद्ध समाज और वैश्विक मानसिकता का स्रोत रहा है। भारत एक ऐसी भूमि है जहां स्वतंत्रता शब्द का सही अर्थ है, चाहे वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो, विचार हो, भाषण हो, समाज में व्याप्त बुराई से मुक्ति हो और अंतत मन से ही मुक्ति हो। यह एकमात्र ऐसी संस्कृति है जहां विविध दृष्टिकोण वाले लोग एक साथ रहते हैं और एक दूसरे की विचार प्रक्रियाओं का सम्मान भी करते हैं। हमारे देश का भविष्य सत्य और आशा के रंगों से जगमगा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की उपलब्धियां विभिन्न क्षेत्रों में कई गुना हैं। इस देश ने संचार के लिए उपग्रह विकसित किया, परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की, जो कि पूरी दुनिया के लिए तकनीकी केंद्र है। नवाचार असंख्य हैं। भारत कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का जन्मस्थान रहा है। प्रफुल्ल चंद्र आचार्य, श्रीनिवास रामानुजम, सत्येंद्र नाथ बोस, जे सी बोस, सी वी रमन आदि वैज्ञानिकों ने दुनियां में भारत के अग्रदूतों के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हाल ही में अंतरिक्ष संगठन के वैज्ञानिकों ने एक परमाणु घड़ी विकसित की है। अंत में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भी बडे़ सपने देख सकते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ निष्चय होना जरूरी है। क्योंकि देष का युवा ही भारत देष की सबसे बड़ी गति है।
देष भक्ति गानों और बेहतर डांस परफार्मेंस करने वालों में सक्षम षर्मा, प्राची अग्रवाल, षिल्पी मजूमदार, गौरव षर्मा, एष्वर्य, निश्ठा गुप्ता, रिशिता, सोनिया, नंदिनी, मानसी, डाॅ. षिल्पी पाठक आदि छात्र और षिक्षकों ने उपस्थितजनों को प्रफुल्लित कर दिया। एनसीसी कैडेट्स ने भी अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के पष्चात् विष्वविद्यालय में जीएलए परिवार सदस्यगणों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सिक्याॅरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग टीम के सदस्य, हाॅर्टीकल्चर टीम, इलेक्ट्रिकल मेंटीनेंस, सिविल मेंटीनेंस आदि विभाग के सदस्यों को प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने पटुका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और हमें गर्व भी होना चाहिए कि जिन सिक्याॅरिटी गार्डों की वजह से हम अपने आपको सुरक्षित तथा हाउसकीपिंग टीम की वजह से हम साफ सुथरी जगह को प्रयोग कर पा रहे हैं तथा हाॅटीकल्चर टीम की वजह से हम हरे-भरे वातावरण में रह रहे हैं वह हमारे साथी हैं। कोई छोटा नहीं है, कोई बड़ा नहीं है। इस देष में सभी एक समान हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव अषोक कुमार सिंह, निनाद क्लब के संयोजक डाॅ. विवेक मेहरोत्रा एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष तथा षिक्षक-षिक्षकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अरिबा षब्बीर और गौरव षर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. हिमांषु षर्मा ने किया।