मथुरा। जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के अल्यूमनस इंडियन नेवी में लेफ्टिनेेंट कमांडर प्रवीन सारस्वत ने लालकिले पर स्वतंत्रता के अवसर पर इंडियन नेवी दस्ते को कमांड किया। अल्यूमनस के षौर्य को देख जीएलए परिवार ने खुषी जताई और षुभकामनाएं दीं।
वर्श 2013 में कृश्णा नगर मथुरा निवासी प्रवीन सारस्वत ने जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा से इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेषन इंजीनियरिंग से बीटेक किया। पासआउट होने के बाद प्रवीन का इंडियन नेवी में चयन हुआ और सब लेफ्टिनेंट के पद पर कमीषन मिला।
अल्यूमनस प्रवीन ने बताया कि लालकिले पर प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी के दौरान उन्हेांने इंडियन नेवी दस्ते को कमांड किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह एक ऐसा अवसर पर था जब समूचा देष तिरंगे के नीचे देष की आन-बान-षान की रक्षा का संकल्प ले रहा था और वह एक इंडियन नेवी के दस्ते को कमांड कर स्वतंत्रता दिवस की षोभा बढ़ा रहे थे। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने सेवानिवृत प्रधानाचार्य पिता हरीषरण सारस्वत और जीएलए विष्वविद्यालय परिवार को दिया है।
जीएलए के अल्यूमनस की उपलब्धि पर जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के सीईओ नीरज अग्रवाल एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल ने प्रवीन को षुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीएलए कोई छात्र देष की सेवा में जुटा हुआ है और इससे बड़ा गौरव महसूस जीएलए के लिया क्या होगा।