Wednesday, November 27, 2024
Homeशिक्षा जगतश्री गिर्राज महाराज कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने मनाया आजादी का स्वाधीनता...

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने मनाया आजादी का स्वाधीनता दिवस



मथुरा। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में आजादी के 75वें स्वाधीनता दिवस को बडे ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के संस्थापक डॉ. गोपाल प्रसाद शुक्ला जी द्वारा ध्वजा रोहण कर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन आशुतोष शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वतन्त्रता सेनानियों के छाया चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

इसी बीच शिक्षा संकाय की छात्र/छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथिगणों का सम्मान किया गया तथा अमर शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही बी0एड0/डी0एल0एड0 के छात्र/छात्राओं ने अनेकों मनोहारी प्रस्ततियाँ देकर आजादी के इस अमृत महोत्सव व स्वतन्त्रता दिवस को बडे ही हर्षाल्लास के साथ मनाया।


संस्थान के संस्थापक डॉ. गोपाल प्रसाद शुक्ला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के विकास तथा उत्थान में हमारे छात्र/छात्राओं की अहम भूमिका होती है। हमारे नौजवान छात्र/छात्रा राष्ट्र सेवा और सम्मान को बढ़ाने में हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं तथा समस्त छात्र/छात्राओं से आह्वान किया कि आपको राष्ट्र के प्रति दायित्व व सेवा भावना के साथ देश व समाज की सेवा करते रहें साथ ही सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री आशुतोष शुक्ला जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी छात्र/छात्राओं से ‘‘हर-घर तिरंगा‘‘ लहराने की अपील की तथा छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


इस कार्यक्रम का संचालन गुलशन कुमार के द्वारा सुचारू रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के समस्त शिक्षगण प्रो. धवल सिंह, प्रो. नरेन्द्र पाल, प्रो. विनय कुमार, प्रो. भुवन सक्सैना, प्रो. राकेश राजपूत, प्रो. धनराज पटनवार, प्रो. चंचल शर्मा, प्रो. बिन्दु सिंह, प्रो. द्रोपदी पाण्डे आदि उपस्थि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments