Wednesday, March 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की एक बार फिर बिगड़ी सेहत, हालत गंभीर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की एक बार फिर बिगड़ी सेहत, हालत गंभीर

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालात एक बार फिर बिगड़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, राजू श्रीवास्तव को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालात नाजुक बताई गई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनकी सेहत में सुधार भी देखा गया। वहीं, अब एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई है।

बताया जा रहा है कि वो इस वक्त बेहद नाजुक हालत में हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। राजू श्रीवास्तव को जब से हार्ट अटैक आया है तब से उन्हें होश नहीं आया है। एमआरआई में दिखी इंजरी चोट लगने के कारण नहीं हुई है, बल्कि 10 अगस्त को जिम में बेहोश होने के करीब 25 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने के कारण हुई है। दिल का दौरा पड़ने के साथ ही राजू की पल्स चलना भी लगभग बंद हो गया था। जिसके कारण ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई थी. इसके कारण ब्रेन के एक हिस्से को नुकसान हुआ है।

राजू श्रीवस्तव को अस्पताल में भर्ती हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उन्हें अब भी होश नहीं आया है। उनके हार्ट ऐर पल्स लगभग सामान्य काम कर रहे थे, लेकिन ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान हैं। शुक्रवार 13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का एमआरआई कराया गया था, जिसमें आया था कि सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन पार्ट में कुछ धब्बे पाए गए। इन्हीं धब्बों को डॉक्टर इंजरी बता रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments