Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, सितंबर में 13...

Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर सितंबर में आपको बैंक संबंधी कोई काम निपटाना हैं तो अलर्ट हो जाएं। क्योंकि सितंबर माह में 12 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसलिए बिना देकर किये बैंक के काम निपटा लें। हालाकि आधुनिक युग में सारे काम यूपीआई के माध्यम से हो जाते हैं। लेकिन अभी भी बैंक के दर्जनों काम ऐसे हैं. जो बिना बैंक जाएं नहीं हो सकते। इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर आज ही अपना काम निपटाने के बारे में प्लान करें। वरना काम लटक सकता है। आइये जानते हैं देशभर में किस दिन किस त्योहार के चलते बैंक ने छुट्टी घोषित की है।

आपको बता दें कि अगस्त माह में लगभग 18 दिनों से ज्यदा बैंक बंद रहे हैं। जिसके चलते बैंक संबंधी काम पेंडिंग पड़े हैं। अभी भी अगस्त 28 अगस्त को रविवार है. फिर अगले दिन ही 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि है। 31 अगस्त को महीने के आखिरी दिन गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे। वहीं सितंबर की अगर बात करें तो राज्यों के हिसाब से छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। आपको बता दें कि अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर 18 दिन बैंक हैं। वहीं, सितंबर में 13 दिन बैंकों की छुट्टी है। देखें लिस्ट –

ये है राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट

1 सितंबर, 2022 – गणेश चतुर्थी
4 सितंबर, 2022 – रविवार का साप्ताहिक अवकाश
6 सितंबर, 2022 – विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
7-8 सितंबर, 2022 – ओणम के चलते तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
9 सितंबर, 2022 – इंद्रजाता पर गंगटोक में बैंक नहीं खुलेंगे।
10 सितंबर, 2022 – श्री नरवना गुरु जयंती पर तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंकों में अवकाश रहेगा।
11 सितंबर, 2022 – रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
18 सितंबर, 2022 – रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगें।
21 सितंबर, 2022 – श्री नारायणा गुरु समाधि ‍िदवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे।
24 सितंबर, 2022- चौथे शनिवार की वजह से अवकाश।
25 सितंबर, 2022- रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
26 सितंबर, 2022- नवरात्र‍ि स्‍थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments