- गोवर्धन परिक्रमा में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
- प्राइवेट कर्मचारियों के इशारे पर काम कर रहे हैं इंजीनियर, मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते आम उपभोक्ता परेशान हैं। गिरिराज महाराज की परिक्रमा के उद्वव कुंड के समीप आबादी क्षेत्र के नगला सपेरा की बिजली कट किये जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। नगला सपेरा की बिजली कट होने से इसके समीप बनी आवासीय कालौनी के उपभोक्ताओं की बिजली भी गुल हो गई है। उपभोेक्ता बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैैं।
बताया गया कि बिजली विभाग के अधिकारी प्राइवेट कर्मचारियों की सह पर ही काम कर रहे हैं। परिक्रमा मार्ग गिरिराज पर्वत तलहटी की ओर अवैध कालौनियों के जिन मकानों को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, उन मकानों को विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा रही है जबकि 40 घरों के आबादी क्षेत्र के नगला सपेरा की बिजली को काट दिया गया है। जबकि इस नगला को पूर्व में कई सरकारी योजनाओं में शामिल किया जा चुका है। इसके समीप ही पुरानी आवासीय कालौनी है। नगला सपेरा की बिजली के काट दिये जाने के कारण समीप बनी कालौनी के उपभोक्ताओं को भी परेशानी का दंश झेलना पड़ रहा है। जबकि इस कालौनी के कनेक्शन धारक समय के साथ बिजली के बिल का भुगतान कर रहे हैं।
उपभोक्ता रघुवीर, बनवारी, भारती व अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। रघुवीर का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार के चलते प्राइवेट लाइनमैन के इशारे पर काम करते हैं। लाइनमैन अपने इशारे से बिजली बंद व चालू करते हैं। वहीं इस संबंध में एक्सईन व एसडीओ से फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया तो फोन भी नहीं उठाया गया।