Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 29 अगस्त 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 29 अगस्त 2022, सोमवार

श्रीगणेशाय नम:


आज सोमवार को भाद्रपद सुदी द्वितीया 15:22 तक पश्चात् तृतीया शुरु , चन्द्रदर्शन शुभ , सर्वदोषनाशक रवि योग 23:04ो , तेलाधर तपस्या , वक्री शनि धनिष्ठा नक्षत्र में 08:47 पर , हिजरी सफर 2 माह शुरु (मुस्लिम ), बाबा रामदेवरा / रामापीर जयन्ती , बाबा रामदेवरा / रामापीर मेला प्रारम्भ (जैसलमेर , भाद्रपद शुक्ल द्वितीया ) , गुरु श्री अर्जुन देव गुरयाई (प्राचीनमतानुसार ) , राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस) , श्री बनारसी दास गुप्ता – (हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री) पुण्य तिथि , श्री के. राधाकृष्णन जयन्ती (वैज्ञानिक) , तेलुगू भाषा दिवस (श्री गिडुगू वेंकट राममूर्ति जयंती ) , श्री रामकृष्ण हेगडे जयन्ती व परमाणु परीक्षण विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वितीया – 15:22 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी – 23:05 तक
  • पश्चात- हस्त
  • करण- कौलव – 15:22 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- साध्य – 25:03 तक
  • पश्चात- शुभ
  • सूर्योदय- 05:57
  • सूर्यास्त- 18:46
  • चन्द्रोदय- 07:31
  • चन्द्रराशि- कन्या – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:56 से 12:47
  • राहुकाल- 07:33 से 09:09
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को भाद्रपद सुदी तृतीया 15:35 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , हरितालिका तीज व्रत (स्त्रियों के लिए आवश्यक व्रत ), मन्वादि तृतीया , भाद्रपद सिंहार्क हस्त नक्षत्र में सामवेदियों का उपाकर्म , हस्तिगौरी /वृहद्गौरी व्रत / गौरी तृतीया , रोट / केवड़ी तीज , सर्वदोषनाशक रवि योग 30:49 तक पुन: 27:17 से , विघ्नकारक भद्रा 27:29 से , सूर्य पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 27:17 पर , बुध हस्त नक्षत्र में 19:15 पर , कलंक चतुर्थी / पत्थर चौथ (चन्द्र दर्शन निषेध , पंचांगभेद से कल श्रेष्ठ ) , गुरु श्री रामदास ज्योति ज्योत (प्राचीनमतानुसार ) , वराह अवतार / जयन्ती ( भाद्रपद शुक्ल तृतीया ) , श्री शंकरदेव तिथि (असाम ) , श्री कन्हाई लाल दत्त जयन्ती , श्री बिनायक आचार्य जयन्ती , लघु उद्योग दिवस ।

  • पं. कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments