Wednesday, March 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूँजी कान्हा की नगरी, चरकुला स्कूल...

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूँजी कान्हा की नगरी, चरकुला स्कूल में हुए विविध आयोजन

कमल सिंह यदुवंशी

राधाकुण्ड। भगवान श्री कृष्ण की भूमि गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा मोरया के जय जयकार से गुंजायमान हो उठी। गणेश चतुर्थी पर्व पर, सरकारी – गैर सरकारी विद्यालयओं और संस्थानों में विधिक धार्मिक आयोजन हुए। बुधवार को गणेश चतुर्थी पर राधाकुण्ड के भिविन्न विद्यालयों में धार्मिक आयोजन हुए। सुबह से ही विद्यालयों में गणेश जी पूजा अर्चना को स्वरूप बने और गणेश मूर्तियां सजाई गई।

राधाकुण्ड के चरुकला ग्लोबल पब्लिक स्कूल में चेयरमैन पंडित मुरारी लाल शर्मा और डायरेक्टर संजय शर्मा के नेतत्व में छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं ने श्रीगणेश जी की चित्रपट्ट पर पुष्प माला पहनाकर व लडुओं का भोग लगाकर गणेश चतुर्थी पर्व मनाया गया।विद्यालय में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बीच कलाकरों ने मनमोहिक प्रस्तुतियां दी गई। दर्शकों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

चरकुला ग्लोबल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंडित मुरारी लाल शर्मा व डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि सनातन संस्क्रति में भगवान गणेश को प्रथम पूज्यनीय मना गया हैं । गौरी पुत्र गणेश को यह स्थान उनके बुद्धिबल के आधार पर मिला। कहा जाता है कि जब प्रथम पूज्यनीय के लिये भगवान ने ब्रह्मांड की परिक्रमा करने के लिए कहा तो सभी देवता आदि परिक्रमा करने निकल पड़े । लेकिन भगवान गणेश ने अपने माता पिता भगवान शिव और माता पार्वती को बिठाया और उनकी परिक्रमा कर बोला कि आप ही तो ब्रह्मांड हैं । गणेश के बुद्धिबल को देख उनको प्रथम पूज्यनीय बनाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments