मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के मैदान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विधि-विधान से गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस भव्य आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा गायी गई गणेश वंदना और गीतों से सारा प्रांगण गूंज उठा।
गणपति पूजन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तन्मय गोस्वामी ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी तो है ही साथ ही आपके नवीन सत्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आपको यह संकल्प लेना चाहिए कि आप पूरे ध्यान से और लगन से विद्याध्ययन करेंगे और उसका उपयोग अपने देश और परिवार के विकास में करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देवी, देवता और भगवान हमारे सद् कार्यों में सदा हमारे साथ होते हैं। आप इस अनादिकाल से चली आ रही भारतीय संस्कृति के संवाहक हैं, इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि सबसे पहले आप इसका पालन करें।
गणपति पूजन के दौरान मौजूद पंडितजी ने मंत्रोच्चार के साथ गणेशजी का आह्वान किया। विश्वविद्यालय की विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा ने गणेशजी को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। पूजन के उपरांत विवि के चांसलर सचिन गुप्ता ने गणेशजी की आरती उतारी और सभी को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर विवि के एकादमिक डीन डा. योगेश चंद्र के अलावा सभी डीन, फैकल्टी ने भी गणेशजी को पुष्प अर्पित किए।