- हर सम्मान कुछ और बेहतर करने की देता है प्रेरणा
मथुरा। शिक्षक दिवस पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के डीन एवं निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेन्द्र पाठक को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में गरिमामय समारोह में कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र एवं पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ प्रो. आर.के. खाण्डल के करकमलों से सम्मानित किया गया। प्रो. पाठक का सम्मान फार्मेसी शिक्षा में उनके उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के लिए किया गया है।
प्रो. पाठक के इस सम्मान पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंधन निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। प्रो. पाठक के सम्मान पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह समूचे ब्रज मण्डल और आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रो. पाठक इसी तरह फार्मेसी शिक्षा को नई दिशा देते रहेंगे।
प्रो. पाठक ने कहा कि हर सम्मान कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। प्रो. पाठक के लखनऊ में हुए इस सम्मान पर राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के शिक्षकों हिमांशु चोपड़ा, तालेवर सिंह, डॉ. मयंक कुलश्रेष्ठ, विभा, उमाकांत सिंह, वर्षा स्नेही, मोनिका सिंह, शिवेंद्र कुमार, सुनम शाह, आकाश गर्ग, बृजेश कुमार शर्मा, केतकी, आशुतोष सोलंकी, राखी कुलश्रेष्ठ, सुमेधा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।