Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग 11 सितम्बर 2022, रविवार

आज का पञ्चांग 11 सितम्बर 2022, रविवार

श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को आश्विन बदी प्रतिपदा 13:16 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , आश्विन मास कृष्ण पक्ष प्रारम्भ , प्रतिपदा / एकम का श्राद्ध (उदयतिथि अनुसार आज 13:16 से पूर्व ) , द्वितीया का श्राद्ध (13:16 के बाद या कल ), आश्विन मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि शुरु , आश्विन मास में दुग्ध त्याग करना चाहिए , पंचक जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 08:02 से अगले दिन सूर्योदय तक , शुक्र पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 11:05 पर , षोडषकारण व्रत पूर्ण (जैन) , क्षमावाणी मेघमाला व्रत पूर्ण (जैन), श्री बिनोवा भावे जयन्ती , श्रीमती महादेवी वर्मा स्मृति दिवस , श्री नरेशचंद्र सिंह स्मृति दिवस , सैनिक बाबा हरभजन सिंह शहीदी दिवस , राष्ट्रीय वन शहीद दिवस (भारत ) व यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- प्रतिपदा – 13:16 तक
  • पश्चात- द्वितीया
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद – 08:02 तक
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- कौलव – 13:16 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- शूल – 11:59 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 06:03
  • सूर्यास्त- 18:31
  • चन्द्रोदय- 19:22
  • चन्द्रराशि- मीन – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:42
  • राहुकाल- 16:58 से 18:31
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को आश्विन बदी द्वितीया 11:37 तक पश्चात् तृतीया शुरु , द्वितीया का श्राद्ध (उदयतिथि अनुसार आज 11:37 से पहले ) , तृतीया का श्राद्ध (11:37 के बाद या कल ) , अशून्य शयन द्वितीया व्रत , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 06:59 से , विघ्नकारक भद्रा 23:07 से ,भगवान नमिनाथ जी गर्भ कल्याणक ( जैन , आश्विन कृष्ण द्वितीया ) , श्री शांता कुमार जन्म दिवस , श्री हितेंद्र कन्हैयालाल देसाई पुण्य दिवस , विनायक लक्ष्मण भावे स्मृति दिवस व दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments