मथुरा। सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण गंगा में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की स्तुति से हुआ। इसके बाद बच्चों ने कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा बोले गए हिन्दी भाषा के कठित शब्दों को सुनकर लिखा और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी हमारी जननी है। मातृ भाषा का कभी भी तिरस्कार नहीं करना चाहिए। उप प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने कहा कि सुलेख से बच्चों में व्यक्तित्व का विकास होता है। शिशु का लेख जितना अच्छा होगा वह पढने में व्यवस्थिता पूर्ण होगा।
इस अवसर पर श्रद्धा शर्मा, विष्णु भगवान गोस्वामी, किशनवीर सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे।