कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और चोरी के आरोप में वांछित पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.35 लाख नगदी, बैंक की स्वेप मशीन, तमंचा कारतूस बरामद कर चालान किया है।
ब्रहस्पतिवार को थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने सीओ राम मोहन शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत ठगी के मामले में वांछित सुन्ना पुत्र इसराइल निवासी देवसेरस, तस्लीम पुत्र उमर मोहम्मद निवासी नगला जंगली हाथिया को दौलतपुर पुलिया से गिरफ्तार कर 1.लाख नगदी, बैंक स्वेप मशीन, चेकबुक, मोबाइल बरामद किए। लखन पुत्र बाबू लाल निवासी तोड़ा धौलागढ़ राजस्थान को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। इसके अलावा चिन्मय जैन, अरुण उर्फ अन्नू निवासी कोहली मोहल्ला कामा पहाड़ी को गिरफ्तार कर कब्जे से दो तमंचा दो कारतूस बरामद कर चालान कर दिया।
सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों से नगदी सहित स्वेप मशीन तमंचा कारतूस बरामद कर चालान किया गया है।