Wednesday, March 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़चि़त्रांश सेवा संस्थान एवं कायस्थ महासभा ने डीएम का किया स्वागत, सौंपा...

चि़त्रांश सेवा संस्थान एवं कायस्थ महासभा ने डीएम का किया स्वागत, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

मथुरा। चित्रांश सेवा संस्थान एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में,नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे का स्वागत करते हुये, देश के राष्ट्रपति व यूपी के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
चित्रांश सेवा संस्थान मथुरा एवम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अनेकों पदाधिकारी व सदस्यगणों ने नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे को शॉल एवं पटका पहना कर तथा अपने आराध्य, अधिदेवता श्री चित्रगुप्त भगवान का चित्रपट भेंट कर स्वागत किया।


इसी अवसर पर थैंक गॉड मूवी में अपने आराध्य देव जी के प्रति आपत्तिजनक चित्रण को निरस्त कर,प्रथम द्रष्टया दोषी फ़िल्म निर्माता, निर्देशक एवम कलाकारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
इस कार्यक्रम में सर्ब वीएस सक्सेना अध्यक्ष व सचिव एस एस जौहरी चित्रांश सेवा संस्थान एवं मनोज सक्सेना जिला अध्यक्ष एबीकेएम मथुरा महिला प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ, मीडिया प्रभारी महक श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष सर्वश्री जुगल सक्सेना एडवोकेट,राकेश सक्सेना,अभय सक्सेना,गोपाल सक्सेना,नरेश सक्सेना कोषाध्यक्ष सुभाष भटनागर, सचिव सर्वश्री देवेंद्र भटनागर,संजीव सक्सेना उर्फ गुड्डन,पदेन सदस्य सर्वश्री एस सी सक्सेना, अरविंद सक्सेना, सन्तोष श्रीवास्तव आदि आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments