Wednesday, March 19, 2025
Homeशिक्षा जगतजीएलए विधि संकाय के छात्र रौनक युवा संसद में सम्मानित

जीएलए विधि संकाय के छात्र रौनक युवा संसद में सम्मानित

  • जीएलए विधि संकाय के छात्र ने डीयू के हंसराज कॉलेज में आयोजित युवा संसद में दूसरी बार हासिल की विजेता ट्राफी

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विधि संकाय के छात्र रौनक उपमन्यु ने एक बार फिर से विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षण संस्थान हंसराज कॉलेज दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभाग कर विजेता ट्राफी अपने नाम की है।


विदित रहे कि मोतीकुंज हनुमान नगर निवासी रौनक उपमन्यु जीएलए विश्वविद्यालय में विधि संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। छात्र ने दूसरी बार दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षण संस्थान हंसराज कॉलेज दिल्ली में ‘‘इक्वल बाइ लाॅ अनइक्वल बाइ कास्ट डिस्क्रीमीनेषन सोषल आइडेंटीटी एंड एप्रोच्स टू कम्बेट इट‘‘ विषय पर आयोजित युवा संसद में प्रतिभाग किया। इस संसद में देश के प्रमुख संस्थानों से छात्र शामिल हुए। जहां जीएलए के छात्र ने लाॅ संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।


युवा संसद में निर्णायक भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों ने छात्र द्वारा की जाने वाली मुद्दों की बातों को उच्च लेवल का पाया। निर्णायक टीम ने छात्र को प्रथम स्थान से नवाजते हुए ट्राॅफी से सम्मानित किया। पिछले वर्ष भी इसी युवा संसद में रौनक प्रथम स्थान हासिल किया था। इस वर्ष यह उपलब्धि छात्र को दूसरी बार हासिल हुई है।
छात्र के सफल प्रयासों की सराहना करते हुए प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्र रौनक प्रथम वर्ष से विधि की पढ़ाई में लगन से जुटे हुए हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर भी छात्र का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। युवा संसद में दूसरी बार छात्र ने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि छात्र कोई भी हो अगर वह लगन और जुनून से किसी कार्य में जुटा हुआ है तो सफलता स्वयं ही आकर कदम चूमने लगती है। हर राह आसान नहीं, लेकिन उसे आसान बनाने के लिए डटकर मुकाबला करना जरूरी है।


विधि संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के अलावा समय-समय पर हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं के माध्यम से भी कार्यशाला, अतिथि व्याख्यान एवं सेमिनार में कानूनन जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि रौनक उपमन्यु एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट के पुत्र हैं। राष्ट्रीय यवुा कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित कई नेशनल चैनल और अखबारों के एडिटर एवं कई केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments