Thursday, March 20, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 28 सितम्बर 2022, बुधवार

आज का पञ्चांग: 28 सितम्बर 2022, बुधवार


श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को आश्विन सुदी तृतीया 25:29 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , सिन्दूर तृतीया , तृतीय नवरात्र – माँ चन्द्रघंटा पूजा / व्रत , रंग भूरा , सर्वदोषनाशक रवि योग 29:52 से , रवि उल अव्वल मासारम्भ (मुस्लिम ) , शुक्रास्त पूर्व में 23:48 पर (पंचांगभेद ) , वैधृति पुण्यम् , दग्धयोग सूर्योदय से 25:28 तक , शहीदे आजम भगत सिंह जन्म दिवस (27 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म कर लें) , पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर जयन्ती , सी० एच० मोहम्मद कोया स्मृति दिवस , ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ का स्थापना दिवस (27 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें) , विश्व रेबीज दिवस व सूचना तक सार्वभौमिक पहुँच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (संयुक्त राष्ट्र)।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- तृतीया – 25:29 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- चित्रा – 06:15 तक
  • पश्चात- स्वाति
  • करण- तैतिल – 14:02 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- वैधृति – 27:06 तक
  • पश्चात- विश्कुम्भ
  • सूर्योदय- 06:12
  • सूर्यास्त- 18:11
  • चन्द्रोदय- 08:20
  • चन्द्रराशि- तुला- दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:11 से 13:41
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को आश्विन सुदी चतुर्थी 24:11 तक पश्चात् पंचमी शुरु , माँ कूष्मांडा पूजा / व्रत , रंग नारंगी , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठुर ) में सिद्ध गणेश मन्दिर में अभिषेक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 29:13 से , सर्वदोषनाशक रवि योग 29:13 तक , विघ्नकारक भद्रा 12:49 से 24:10 तक , वक्री बुध पूर्व में उदय , पम्पकिन ( कद्दू ) दिवस , अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस , विश्व समुद्री दिवस 2022 व विश्व हृदय दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments