मथुरा। शहर में रोटरी क्लब जासमिन द्वारा स्थानीय होटल में डांडिया उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें सभी सदस्यो और आमंत्रित मेहमानों के द्वारा शानदार डांडियां थीम पर प्रस्तुतियां दी गई। मुंबई से आए डीजे टीम ने धमाल मचाया। संगीत की धुनों पर क्लब के सदस्यों ने डांस कर भरपूर आनन्द लिया।
क्लब की अध्यक्ष रितु जिंदल और सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि उनका प्रयास हैं क़ि सभी सदस्य समाजसेवा के साथ साथ भारतीय संस्क्रति से भी जुड़े रहे। कार्यक्रम की कोर्डिनेटर नीतू बंसल ,वंदना अग्रवाल,अंशु अग्रवाल ,करिश्मा बंसल द्वारा संचालन किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारी गौरी मित्तल, कीर्ति अग्रवाल,शिखा अग्रवाल,डॉक्टर आरती गुप्ता, कविता अग्रवाल,पूजा अग्रवाल ,डॉक्टर प्रीति गोयल ,करिश्मा बेरीवाल ,रुचि अग्रवाल,शिखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।