Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़उमा मोटर्स नेक्सा पर लॉन्च हुई मारुति की नई “ग्रैंड विटारा”

उमा मोटर्स नेक्सा पर लॉन्च हुई मारुति की नई “ग्रैंड विटारा”

मथुरा। मारुति सुजुकी की अधिकृत कार डीलरशिप उमा मोटर्स (नेक्सा) मथुरा पर प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा मॉडल की लॉंचिंग नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम अनुनय झा (IAS) और उमा मोटर्स के डायरेक्टर्स ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी व विजय चतुर्वेदी ने ग्राहकों की भारी भीड़ के मध्य फ़ीता काटकर की

इस अवसर पर उमा मोटर्स के ग्राहकों का स्वागत प्रतिष्ठान के निदेशक विजय चतुर्वेदी, आर्केटैक्ट समर्थ चतुर्वेदी, गौरव, पार्थ और प्रतीक चतुर्वेदी व अन्य कर्मियों ने किया नयी ग्रैंड विटारा की शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है

उमा मोटर्स नेक्सा के निर्देशक पीयूष चतुर्वेदी ने बताया मारुति सुजुकी इस नई गाड़ी ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों में पेश करेगी। एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है, जो मारुति सुजुकी की अन्य कारों में देखा गया है। जबकि दूसरा एक नया 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 PS का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है।

मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और सिर्फ एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। यह मॉडल मजबूत और हल्की हाइब्रिड तकनीक से लैस है और ये कार एक स्वच्छ, हरित और कार्बन मुक्त दिशा को खोलती है।

इस अवसर पर अजय सिंह सीनियर एडवोकेट, राजकुमार गौतम, राजीव अग्रवाल, के.पी.गुप्ता, संतोष नवाथे, अरविन्द त्रिपाठी (केनरा बैंक), सुशीला माँगले (एस.बी.आई), मैनेजर दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments