Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतकिशोरी रमण महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. ममता रानी कौशिक को मिला ''Best...

किशोरी रमण महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. ममता रानी कौशिक को मिला ”Best Academician Award”

मथुरा। विश्व प्रसिद्ध विज्ञान रिसर्च के अंतर्राष्ट्रीय जर्नल IJIEMR- ElSEVIER SSRN वर्ष 1880 मे स्थापित नीदरलैंड देश द्वारा किशोरी रमण महाविद्यालय, मथुरा की असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन शास्त्र) डॉ ममता रानी कौशिक को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक, रिसर्च एवं पब्लिकेशन हेतु, रीसर्च अवार्ड 2022 के “Best Academician Award” से सम्मानित किया गया हैं। डॉ ममता रानी कौशिक के पूर्व में 43 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके है तथा 200 से अधिक विश्व सम्मेलनों, राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसौं, सेमिनारों, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप एवं बेबीनारों में सहभागिता कर चुकी हैं।


डॉ कौशिक को इस अवार्ड के पूर्व 13 अवार्ड ,राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च पब्लिकेशन, स्काउट एवं गाइड तथा अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्राप्त हो चुके हैं। डॉ कौशिक ने सितंबर 2022 में “वुमेंस राइट्स एंड डूटीज” शोध बुक मे “संपादक” का कार्य भी संपन्न किया है। डॉ ममता रानी कौशिक हरी बाबू कौशिक पूर्व प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (गोवर्धन) की पुत्रवधू है। श्री कौशिक कांग्रेस पार्टी के मथुरा ज़िला के पूर्व अध्यक्ष एवं ए.आई. सी. सी. सदस्य भी रहे है।


डॉ ममता रानी कौशिक की इस उपलब्धि पर किशोरी रमण महाविद्यालय, मथुरा के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं बी .एस. ए महाविद्यालय, मथुरा के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) ललित मोहन शर्मा ने उन्हें बधाइयां देते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह आगे बड़ते रहने की शुभकामना दी है। इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत के अन्य लोगों मे डॉ रमाशंकर पांडेय, डॉ. बी.के. गोस्वामी, डॉ. शिवराज भारद्वाज, डॉ रवीश शर्मा, डॉ निलेश पांडे, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ. बी.पी. राय , डॉ विशाल, डॉ योगेंद्र, डॉ यामिनी, डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ भावना, डॉ त्रिपाठी, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ विवेक, डॉ अमित शर्मा, डॉ सुरेश सिंह, डॉ पहलाद सिंह, डॉ के एल अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र शर्मा, डॉ एच पी सिंह, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ राजेश गौतम, राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्र, डॉ.अशोक कौशिक, डॉ. नवीन अग्रवाल तथा डॉ.(लेफ़्टिनेंट) कपिल कौशिक ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments