मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज निकट गोवर्धन चौराहा पोस्ट कृष्णानगर मथुरा में प्रतिवर्ष की भॉति नवीन शिक्षण सत्र का प्रारम्भ कॉलेज की परम्परानुसार हवन व गणेश पूजन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। हवन पूजा में संस्थान के विभिन्न कक्षाओं जिसमें बीए, बी कॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी, एलएलबी, बीएड, बीएएलएलबी, डीएलएड के नवागन्तुक छात्र/छात्राओं द्वारा मन्त्रोंचारण के साथ हवन में आहुति डालकर मॉ सरस्वती का आर्शीवाद प्राप्त किया। संस्थान द्वारा सभी छात्र/छात्राओं का स्वागत तिलक एवं मौली बॉधकर किया गया।
इस अवसर पर श्री गिर्राज महाराज शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ गोपाल प्रसाद शुक्ला, वाइस चेयरमैन डॉ आशुतोष शुक्ला एवं संस्थान के डॉरेक्टर सुभाष चन्द शर्मा आदि द्वारा गणपति प्रतिमा व सरस्वती प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं पूजा अर्चना की गयी। संस्थान के चेयरमैन डॉ गोपाल प्रसाद शुक्ला समस्त छात्र/छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ आशुतोष शुक्ला जी सभी छात्र/छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारण एवं उसको किस तरह से अपने जीवन में उदेदश्य बनाना है के बारे में बड़ी गहता से समझाया और कि नवीन संस्थान के साथ साथ अपने जीवन नये आचार विचार नई सोच के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। तदुपरान्त समस्त छात्रों को मिस्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन आरती एवं पूर्णआहुति के साथ किया।