Thursday, March 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़चौपाल: पुलिस ने कुंजेरा गांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों को बताए अधिकार

चौपाल: पुलिस ने कुंजेरा गांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों को बताए अधिकार

गोवर्धन। गांव का झगड़ा गांव में निपटाएं, कोर्ट कचहरी हम क्यों जाएं। इसी स्लोगन के साथ गोवर्धन थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि को ग्राम कुंजेरा में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया और ग्रामीणों को अपने अधिकार बताए तथा स्मार्ट पुलिसिंग, मिशन शक्ति व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी और महिला अपराध और उनके लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

कुंजेरा गॉव में राम मोहन शर्मा क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के नेतत्व में जन चौपाल लगाई गई। जिसमें नितिन कसाना थाना प्रभारी, प्रदीप सेंगर एसएसआई, जयसिंह एस आई ने राधाकुण्ड के गॉव कुंजेरा में चौपाल के दौरान ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे झगड़े स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने का संदेश दिया गया। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया। राममोहन शर्मा क्षेत्राधिकारी गोवर्धन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर भटके नहीं बल्कि उन्हें अपने स्तर पर या फिर ग्राम चौपाल में निपटा लें जिससे पैसे व समय दोनों की बचत होगी।

थाना प्रभारी नितिन कसाना ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा सबसे पहले है इसलिए उनका जागरूक होना अत्यंत जरूरी है। मामले में ग्रामीणों को समझौतावादी रूख अपनाने की सलाह दी और कहा पुलिस उनके साथ है इसलिए वे डरें नहीं बल्कि अपराधियों के बारे में सूचना दें जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके और माहौल को शांतिपूर्ण बनाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सुरक्षा 108,अग्नि सुरक्षा 101 व संपूर्ण सुरक्षा के लिए 100 नंबर डायल करने के लिए कहा। गांव को नशा एवं अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए जागरुकता ही साइबर ठगी से बचने का उपाय है। वहीं चौपाल में ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल, समाजसेवी मोहन सिंह, पूर्व प्रधान मोहनी व राधे जादौन सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments