Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आयुर्वेद विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति - लक्ष्मी नारायण...

आयुर्वेद विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति – लक्ष्मी नारायण चौधरी


वृंदावन। रोगी नारायण की सेवा में समर्पित सामाजिक संस्था एमआरसी आयुर्वेदा एंड रिसर्च सेंटर की पंचकर्म चिकित्सा की द्वितीय यूनिट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भगवान धन्वंतरि के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विश्व की सर्वाधिक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। आज लोगों ने अपने जीवन में आयुर्वेद को अपनाकर इसकी प्रामाणिकता को सिद्ध किया है। यह चिकित्सा असाध्य रोगों में बहुत कारगर सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष मंत्रालय में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देकर के इसे जनसामान्य में सर्वाधिक विश्वनीय बनाया है आज प्रदेश में भी आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र संचालित है।

उन्होंने कहा कि एमआरसी आयुर्वेदा जोकि विगत 14 वर्षों से रोगियों की सेवा में लगा हुआ है और इस चिकित्सालय से हजारों रोगियों को असाध्य रोग से छुटकारा मिला है यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आयुर्वेद चिकित्सा कितनी कारगर है उन्होंने चिकित्सालय के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर चिकित्सालय के डॉ अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमारा चिकित्सालय सेवा भाव से रोगियों की चिकित्सा करता है और पुराने से पुराने रोगों को जड़ से समाप्त किया है और आगे भी एलोपैथिक चिकित्सा से परेशान हो चुके मरीजों में भी हम आर्वैदिक चिकित्सा द्वारा रोग को जड़ से समाप्त करते रहेगें तथा कार्यक्रम में डॉ तपस्या शर्मा ने कहा कि रोगियों की सेवा ही चिकित्सक का धर्म है पंचकर्म चिकित्सा द्वारा शरीर का शोधन करके पुरानी से पुरानी बीमारियों को जड़ से समाप्त कर दिया जाता है तथा रोगियों को संपूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा इलाज किया जाता है इनमें उन रोगियों का भी इलाज किया जाता है जिनको एलोपैथिक दवाइया शरीर के अनुकूल नहीं आती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण चौधरी जी का डॉक्टर अभिषेक ने पटका एवं माल्यार्पण से सम्मान किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा ,संजय शर्मा ,अनूप शर्मा, डाँ बीना शर्मा ,डॉ नितिन गोयल, आकाश गोस्वामी , हिमांशु गोस्वामी महामंडलेश्वर मोहिनी शरण जी,हरगोविंद जी (एसपी क्राइम), अरुण पवार (कोतवाली प्रभारी जैत), कृष्णानंद जी महाराज, रामविलास चतुर्वेदी, योगेश द्विवेदी, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, डॉ अशोक गोस्वामी, सत्यमित्रानंद, ठाकुर धनंजय सिंह, रमन गौतम, मुकेश गौतम, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आचार्य बद्रीश एवं धन्यवाद ज्ञापन सौरभ गौड़ ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments