मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मथुरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ अग्रवाटिका सरस्वती कुंड पर किया गया। जिसमें दिवंगत माधुरी देवी गया वालों की स्मृति में समाज की बुजुर्ग माताओं का सम्मान अवधेश अग्रवाल गया वालों के संयोजकत्व में किया गया। इसके अलावा समाज के बुजुर्ग बंधुओं का सम्मान दिवंगत बिरमा देवी धर्मपत्नी दिवंगत राकेश कुमार अग्रवाल दाऊजी वालों की स्मृति में हुआ एवं कृष्ण मुरारी अग्रवाल के संयोजकत्व में वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान व दिवंगत हरगोविंद जिंदल की स्मृति में संजय जिंदल के संयोजकत्व में सीए छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ। इसके अलावा पृथ्वीनाथ एवं संजय अग्रवाल आलू वालों की स्मृति में अजय अग्रवाल आलू बालों के संयोजकत्व में किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दीप्ति अग्रवाल के संयोजकत्व में किए गए।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक राजेश चौधरी, समाज सेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, राष्ट्रीय समवयक संगठन अजय कांत गर्ग, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विवेक अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल माला वाले, जिलाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले, जिला महामंत्री अनुराग मित्तल द्वारा माता महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन की चित्रपट के सम्मुख दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर दिया गया इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अखिल अग्रवाल खांड वाले, राजकुमार अग्रवाल बर्तन वाले, अंकिता गोयल, निखिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अतुल बंसल ,माधव अग्रवाल, इशिका गर्ग, सोनल मित्तल, रितु अग्रवाल द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए बुजुर्गों के सम्मान, युवाओं के सम्मान ,डॉक्टरों के सम्मान,असहाय सामाजिक महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, मेधावी छात्र छत्राओं को सम्मान को अतुलनीय बताया एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर समाज के 17 बुजुर्ग बंधुओं को वरिष्ठ अग्रजन सम्मान, 17 बुजुर्ग माताओं को वरिष्ठ अग्रमाता सम्मान, समाज के 18 डॉक्टरों को वरिष्ठ डॉक्टर सम्मान, 22 सी ए छात्र छात्राओं को मेघावी प्रतिभा सम्मान के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने कोर्स से पूरे करने वाले छात्रों का भी विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कृष्ण वंदना, क्लासिकल डांस, लक्ष्मी माता का पूजन ,हनुमान चालीसा का सजीव चित्रण, एवं महादेव जी का जीवन चरित्र सजीव रूप में विभिन्न बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिनको आयोजक मंडल ने सराहना करते हुए पुरस्कार प्रदान किए इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य संयोजकों विवेक अग्रवाल जीएलए, मनीष अग्रवाल माला वाले , अवधेश अग्रवाल गया वाले ,कृष्ण मुरारी अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल बिसावर वाले, संजय जिंदल ,अजय अग्रवाल आलू वाले, रितेश अग्रवाल राजू सुपारी, दीप्ति अग्रवाल , श्रीमती अनुराधा मित्तल, श्रीमती अंजना अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किए कार्यक्रम के समन्वयकों श्रीमती चीनू जैन ,जीतू गर्ग, सोनल मित्तल, राधा अग्रवाल, सीए संजीव अग्रवाल, सीए चिराग अग्रवाल,इशिका गर्ग, रितु अग्रवाल, निशा अग्रवाल कृष्णांगी अग्रवाल,मान्यता अग्रवाल, अंकिता गोयल ,निखिल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, माधव अग्रवाल, अतुल बंसल, प्रियेश अग्रवाल को भी सहयोग सम्मान प्रदान किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम स्थल को माधुरी सभागार के रूप में भव्य रूप से सजाया गया इस अवसर पर अनिल मित्तल प्रेस वाले, महेश बंसल सर्राफ, सुमित शर्मा, राजकुमार अग्रवाल मामा ,संध्या अग्रवाल, अंबिका बंसल, धीरज गोयल, हरीश अग्रवाल गिलट वाले, विनय अग्रवाल अंगूठी वाले, प्रीति अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, मान्यता अग्रवाल, गरिमा सिंगल, पवन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, योगेंद्र गोयल ट्रेजरी वाले, समीक्ष अग्रवाल, रूप कृष्ण गर्ग, योगेश अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नितिन अग्रवाल ,सीमा गोयल, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुख्य संयोजक विवेक अग्रवाल जीएलए द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनुराग मित्तल ने किया।