Monday, March 31, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़लॉयन्स क्लब कासगंज गोल्ड का 12 वां अधिष्ठापन समारोह व दीपावली महोत्सव...

लॉयन्स क्लब कासगंज गोल्ड का 12 वां अधिष्ठापन समारोह व दीपावली महोत्सव सम्पन

कासगंज। लॉयन्स क्लब कासगंज गोल्ड का 12 वां अधिष्ठापन समारोह ब दीवाली उत्सव होटल फोर लीफ में आयोजित किया गया। समारोह का आरंभ ध्वज बंदना लाइन लेडी राशी अग्रवाल द्वारा की गई। अधिष्ठापन समारोह की मुख्य अतिथि एबम अधिष्ठापन अधिकारी डिस्ट्रिक 321 सीटू की गवर्नर एमजेएफ सुनीता बंसल थी। उन्होंने पूरी नई कार्यकारिणी को सपथ दिलाकर समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।


नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव राजीव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष रामानंदन वार्ष्णेय, विवेक बंसल, एमजेएफ सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, विकास गुप्ता, सौरभ सिंघल, अजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि को सपथ दिलाई गई। डिस्ट्रिक सचिव ब दीक्षा अधिकारी सुचिता बंसल ने नए सदस्यों लकी वार्ष्णेय, हिर्देश कुमार माहेष्वरी, अमित कुमार माहेष्वरी, सचिन कुमार गुप्ता, पंकज अग्रवाल , मनोज सिंघल, अंकित अग्रवाल, हर्ष बंसल, देवांश अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल आदि नए सदस्यों को लायनवाद की दीक्षा दी और समाज सेवा में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।

लॉयन्स गोल्ड के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में किये गए कार्याे का विबरण दिया और आगे ओर भी अधिक समाज सेवी कार्याे को करने का विश्वास गवर्नर सुनीता बंसल और पूरे लॉयन्स गोल्ड परिवार को दिया। आगंतुक सभी अथितियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य सयोजक आशीष अग्रवाल टीनू थे।

अधिष्ठापन समारोह के बाद लॉयन्स क्लब कासगंज गोल्ड का दीपावली उत्सब मनाया गया। बच्चों के डांस, क्विज प्रोग्राम, लकी ड्रॉ आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। लॉयन्स कपल्स गेम शिल्पी अग्रवाल ब संयुक्ता अग्रवाल ने आयोजित किया। अधिष्ठापन समारोह का संचालन लॉयन अखिलेश अग्रवाल सर्राफा द्वारा किया गया अतिशबाजी शो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकाश गुप्ता, सौरभ सिंघल, राजीव माहेष्वरी, रामानंद वार्ष्णेय, अजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रजत बिरला, अनिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आनंद मोहन बिंदल, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विवेक वंसल, अनीश सिंघल, सौरभ गुप्ता, विकाश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, शैलेश गर्ग, अनुज मंगल, अमित वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल, लकी वार्ष्णेय, हिर्देश माहेष्वरी, अमित माहेशवरी, कवीर प्रताप सिंह, पंकज अग्रवाल, मनोज सिंघल, प्रभात शर्मा, सुनील गुप्ता, अंकिश अग्रवाल आदि लायन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments