वृंदावन। कार्तिक अमावस के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण और उससे पहले लगने वाले सूतक काल में भगवान श्री रंगनाथ मंदिर के पट बंद रहेंगे। मंदिर के सेवायत श्री रघुनाथ स्वामी ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। इसके बाद मंदिर के पट अगले दिन सुबह 8 बजे खुलेंगे। ग्रहण वाले दिन मंदिर दोपहर 12 बजे बंद हो जायेगा और उस दिन दुबारा नहीं खुलेगा। दूसरे दिन सुबह मंदिर की धुलाई एवम समस्त विग्रहों का प्रोक्षण होकर, नूतन वस्त्र इत्यादि धारण होकर मंदिर दर्शनों के लिए खुलेगा। इस पूरे कार्य में करीब 4 घंटे लग जायेंगे। मंदिर 26 ता को करीब 8 बजे प्रातः खुलेगा। मंदिर में सूतक काल 25 अक्टूबर 12 बजे से ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा ।
सूर्य ग्रहण में 25 अक्टूबर को रंग मंदिर के पट बंद रहेंगे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -